दक्षिणी दिल्ली में महिला का अपहरण करके छह व्यक्तियों ने किया गैंगरेप

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र से कल रात 26 वर्षीय महिला का अपहरण करके छह व्यक्तियों ने एक मकान में उससे सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि उसने छह आरोपियों में से चार को दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी तक फरार हैं. गिरफ्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2015 6:23 AM
an image

नयी दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के डिफेंस कालोनी क्षेत्र से कल रात 26 वर्षीय महिला का अपहरण करके छह व्यक्तियों ने एक मकान में उससे सामूहिक बलात्कार किया. पुलिस ने बताया कि उसने छह आरोपियों में से चार को दक्षिणी दिल्ली के दक्षिणपुरी से गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी तक फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान आकाश (23), दीपक (20) और अमन (26) के रूप में हुई है.

उनके खिलाफ सामूहिक बलात्कार, अपहरण और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार चौथे आरोपी की पहचान रोहित के रूप में हुई लेकिन उसके खिलाफ बलात्कार के अपराध के लिए मामला दर्ज नहीं किया गया है. वह भी उस समूह में शामिल था जब महिला का डिफेंस कालोनी क्षेत्र से अपहरण किया गया. पुलिस के अनुसार उत्तम नगर की निवासी महिला एक कार्यक्रम आयोजन कंपनी में अनुबंध पर काम करती है.

घटना की जानकारी कल रात साढे 12 बजे एक आटो चालक द्वारा दी गई जो पीडित को जानता था. उसने महिला को रात के साढे 10 बजे मूलचंद अस्पताल यातायात सिगनल पर उतारा था और उससे वहां पर रुकने के लिए कहा था ताकि वह उसी आटो रिक्श से वापस लौट सके. पुलिस ने बताया कि वापस लौटते वक्त फोन किया जो वहां से कुछ ही मीटर की दूरी पर था. अचानक एक सफेद सैंट्रो कार आयी जिसमें पांच व्यक्ति बैठे हुए थे.

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘उन्होंने महिला को भीतर खींच लिया और फरार हो गए. आटो चालक ने कार का नम्बर नोट कर दिया और पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर दिया.’ पुलिस को महिला दक्षिणीपुरी में पडी मिली. उसने पुलिस को पूरी बात बतायी और यह भी बताया कि वह उस मकान को पहचान सकती है जहां उससे सामूहिक बलात्कार हुआ.

पुलिस टीम उसे लेकर वहां गई और उसे वहां पर वही कार मिली. छह व्यक्तियों में से चार वहां से गिरफ्तार कर लिये गये दो फरार हैं. पुलिस ने बताया कि मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि हो गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version