इससे पहले लखनऊ से अमेठी जाने के दौरान उन्होंने बाराबंकी में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि फूड पार्क बन जाने से जिले का विकास होगा साथ ही साथ अमेठी में भी आमूलचूल बदलाव होंगे. इससे किसानों को फायदा होगा लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार अमेठी को इससे वंचित रखना चाहती है.
राहुल गांधी ने कहा कि हम किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं और हम इसे अमेठी में लाकर रहेंगे. हम अपनी फूड पार्क की लड़ाई को जारी रखेंगे. अपने निर्वाचन क्षेत्र अमेठी रवाना होते हुए आज रास्ते में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘अगर किसानों और मजदूरों की बात करते हैं तो दस में से शून्य.’’
उनसे सवाल किया गया था कि मोदी सरकार के एक साल पूरा होने पर वह उसे कितने नंबर देंगे? उन्होंने कहा, ‘‘अगर कुछ उद्योगपतियों और औद्योगिक घरानों की बात की जाए तो दस में दस.’’अमेठी के रास्ते में पडने वाले बाराबंकी जिले के हैदरगढ में राहुल का किसानों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और उनसे कहा कि वह किसानों की जो लडाई लड रहे हैं, किसान उसमें उनके साथ हैं. किसानों ने राहुल से कहा कि वह उनकी लडाई को आगे ले जाएं.
अपने अमेठी दौरे की जानकारी राहुल गांधी ने ट्विटर अकाऊंट पर दी है. उन्होंने ट्विटर हैंडल पर बताया कि सोमवार से वे अपने संसदीय क्षेत्र के तीन तीनों के दौरे पर हैं. यहां वे 18-20 मई तक रहेंगे और लोगों की समस्याओं से रू-ब-रू होंगे. आपको बता दें कि इन दिनों राहुल गांधी किसान पदयात्रा पर हैं. पिछले दिनों ही उन्होंने तेलंगाना के किसानों से मिलकर उनका हाल जाना था साथ ही एक मृतक किसान के घर जाकर उनके बेटे को 2 लाख का चेक सौंपा था.