लखनऊ: आतंकवाद पर पाकिस्तान की ओर से किये गये टिप्पणी पर भारत ने रविवार को पलटवार करते हुए तीखी प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज सारी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को बढ़ावा कौन दे रहा है. इससे पहले भी राजनाथ सिंह ने इस मामले पर कहा था कि यदि पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद कर दे तो दक्षिण एशिया में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो जाएगा.
उल्लेखनीय है कि रक्षा मंत्री मनोहरपर्रिकरने हाल में एक साक्षात्कार में आतंकवाद का जिक्र करते हुए ‘कांटे से कांटा निकालने’ का मुहावरा इस्तेमाल किया था और कहा था कि आखिर आतंकवादियों के खात्मे के लिए भारतीय सैनिकों का इस्तेमाल क्यों किया जाना चाहिए. रक्षा मंत्री के इस बयान की आलोचना करते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज ने कहा था कि पर्रिकरके बयान से साबित होता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद के पीछे भारत का हाथ है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की तल्ख टिप्पणी का जवाब देते हुए आज राजनाथ सिंह ने कहा कि सारी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को बढ़ावा कौन दे रहा है.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय स्टेट बैंक अधिकारी संघ के लखनऊ सर्किल के त्रैवार्षिक आम सभा कार्यक्र म से इतर संवाददाताओं से बातचीत में आतंकवाद के मुद्दे पाकिस्तान की टिप्पणी पर कहा कि सारी दुनिया जानती है कि आतंकवाद को बढावा कौन दे रहा है. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को रोकने के लिये हरसंभव कदम उठा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज कहा कि पाकिस्तान में भी समय-समय पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठती रही है, लेकिन इसे लेकर देश की सरकारों की मंशा कभी साफ नहीं रही. उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठा रहा है. राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान को दहशतगर्दी से निपटने में पूरा सहयोग देना चाहिए, क्योंकि आज वह खुद भी इस संकट का शिकार है. भारतीय स्टेट बैंक के समारोह में गृह मंत्री ने कहा कि आतंकवाद को बढ़ावा देने में जाली नोटों के कारोबार की भी बड़ी भूमिका रही है और इसके जरिएआतंकवाद को ताकत दी जा रही है. बैंककर्मियों को इस बारे में सजग रहने की जरूरत है.
इससे पहले भी गृह मंत्री ने आतंकवाद के मुद्दे पर कई बार पाकिस्तान की आलोचना कर चुके है. कुछ माह पूर्व ही उन्होंने कहा था कि मुङो नहीं लगता कि पाकिस्तान में सभी आतंकवादी हैं. उन्होंने कहा कि उस देश में भी वक्त-वक्त पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ उठती है लेकिन इसे लेकर पाकिस्तान की सरकारों की मंशा कभी साफ नहीं रही. इससे पहले राजनाथ सिंह ने कहा था कि यदि पाकिस्तान आतंकियों को समर्थन देना बंद कर दे तो दक्षिण एशिया में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो जाएगा.
उन्होंने साथ ही कहा कि खूंखार आतंकवादी संगठन आइएसआइएस भारतीय मुसलमानों को अपनी ओर आकर्षित करने में इसलिए असफल रहा है क्योंकि वे पूरी तरह से मुख्यधारा में शामिल हैं.
Agni Prime Missile : पहली बार रेल लॉन्चर से परीक्षण, मिसाइल भेद सकती है 2,000 किलोमीटर तक के टारगेट को
Watch Video: पानी में डूबे घर, टूटी सड़कें, उत्तरकाशी में बादल फटने से मची तबाही का नया वीडियो आया सामने
Uttarkashi Cloudburst: उत्तराखंड में कुदरत का कहर, अब तक 4 की मौत, सीएम धामी ने नुकसान का लिया जायजा
Heavy Rain Warning: अगले 3 से 4 घंटों के दौरान हिमाचल में भयंकर बारिश की संभावना, IMD अलर्ट जारी