कार्मिक राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘‘ऐसा कुछ नहीं है जिससे यह संकेत मिले कि बीते 12 महीनों के दौरान सीबीआई का उपयोग या दुरुपयोग किया गया है. सीबीआई के कामकाज में पूरी पारदर्शिता है.’’ उन्होंने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘सरकार यह सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि सीबीआई अधिक स्वतंत्र, अधिक पारदर्शी, अधिक स्वायत्त हो और उसके पास विवेकपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से अपनी शक्तियों का उपयोग करने का विश्वास हो ताकि वह उस उद्देश्य की पूर्ति कर सके जिसके लिए इसकी स्थापना हुई थी.’’
ममता ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनौती दी थी कि वह उन्हें सैकडों सीबीआई नोटिसें भेजें तथा उन्होंने यह आरोप भी लगाया था कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है कि ताकि वह भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसी केंद्र सरकार की ‘जन विरोधी’ नीतियों का विरोध नहीं कर सके. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक चुनावी सभा में कहा था, ‘‘जो भी नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलेगा, उस व्यक्ति को नोटिस भेज दिया जाएगा। यह उनका काम है. मैं उनसे नहीं डरती। मैं जानती हूं कि कैसे लडना है.’’