नयी दिल्ली : दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने आप सरकार के साथ जारी टकराव के बीच आज केंद्रीय गृह सचिव एलसी गोयल से मुलाकात की और गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ फोन पर चर्चा की. जंग सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे और गृह सचिव से करीब 20 मिनट तक एकांत में बात की. सूत्रों ने बताया कि उन्होंने कल दिल्ली विधानसभा द्वारा पारित किए गए प्रस्ताव और विशेष अनुमति याचिका के संबंध में शीर्ष अदालत में सरकार के रुख को लेकर विचार विमर्श किया. गृह सचिव से मुलाकात के बाद जंग ने पत्रकारों से बातचीत करने से मना कर दिया. सूत्रों ने बताया कि जंग ने गृह मंत्री से भी फोन पर बात की है.
संबंधित खबर
और खबरें