जितेंद्र सिंह ने कहा, भाजपा ने छोड़ा नहीं है अनुच्छेद 370 हटाने का मुद्दा

नयी दिल्ली : भाजपा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के अनुरुप जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर कायम है लेकिन प्रदेश में पीडीपी के साथ सत्ता में साझेदारी के मद्देनजर उसने गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को पीछे सरका दिया है. केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2015 8:51 PM
an image

नयी दिल्ली : भाजपा जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों के अनुरुप जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटाने पर कायम है लेकिन प्रदेश में पीडीपी के साथ सत्ता में साझेदारी के मद्देनजर उसने गठबंधन धर्म को ध्यान में रखते हुए इस मुद्दे को पीछे सरका दिया है. केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह ने आज यह बात कही.

प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि सरकार सम्मान और सुरक्षा के साथ कश्मीरी पंडितों की घाटी में वापसी चाहती है क्योंकि घाटी उनके बिना अधूरी है. जम्मू कश्मीर से जुडे मसलों के बारे में पीटीआई भाषा को दिए एक साक्षात्कार में सिंह ने कई मुद्दों पर बात की लेकिन विवादास्पद मुद्दों को ज्यादा तव्वजो नहीं देने को प्राथमिकता दी जिनमें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को वापस लेने की बात भी शामिल थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version