उन्होंने कहा कि जातिवाद को मिटाने का बाबा अंबेदकर का सपना आज भी अधूरा है. उनके सपनों को पूरा करना हमारी सामूहिक जिम्मेवारी है. राहुल गांधी ने यह भी कहा कि एक हाथ में सत्ता होने से जातिवाद को बढावा मिलता है. उन्होंने वहां दलित छात्रों के ग्रुप पर बैन लगाने के मामले को भी गलत बताया. उन्होंने यहां के युवाओं से अपील किया कि अब आपलोग जातिवाद के खिलाफ चुप न रहें. वे दीवार अब टूट जानी चाहिए जो हमें अंबेदकर के सपनों से दूर रखते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें