नयी दिल्ली : भाजपा ने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव में अपने पुराने जोडीदार नीतीश कुमार के साथ किसी तरह के ताल-मेल की संभावना से आज पूरी तरह इंकार करते हुए कहा कि यह दरवाजा मजबूत ताले से बंद हो चुका है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां कहा, ‘जहां तक नीतीश कुमार से दरवाजा खोले जा सकने की बात है तो यह मजबूत ताले से बंद हो चुका है और नीतीश कुमार से किसी मेल-मिलाप का सवाल ही नहीं उठता.’ उनसे सवाल किया गया था कि क्या नीतीश कुमार के साथ आगामी विधानसभा चुनाव में किसी तरह के ताल-मेल की गुंजाइश है.
संबंधित खबर
और खबरें