नयी दिल्ली: पूर्व सैनिकों के एक समूह ने ‘एक रैंक एक पेंशन’ की मांग करते हुए 15 जून से क्रमिक हडताल करने का निर्णय किया है. सेना प्रमुख दलबीर सिंह ने जबकि हडताल स्थगित करने की अपील अपील की थी. मेजर जनरल सतबीर सिंह (सेवानिवृत्त) के नेतृत्व में समूह ने आज सेना मुख्यालय में सुहाग से मुलाकात की.
संबंधित खबर
और खबरें