मां ने पहले दो मासूम बच्‍चों की हत्‍या की, फिर स्‍वयं की आत्‍महत्‍या

शिवपुरी (मध्‍य प्रदेश) : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने कथित तौर पर गृह कलेश से तंग आकर अपने चार वर्षीय और डेढ वर्षीय दो मासूम बच्चों की कुंए में फेंककर हत्या करने के बाद स्वयं भी उसी कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली.... अमोला पुलिस थाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2015 4:10 PM
feature

शिवपुरी (मध्‍य प्रदेश) : मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक महिला ने कथित तौर पर गृह कलेश से तंग आकर अपने चार वर्षीय और डेढ वर्षीय दो मासूम बच्चों की कुंए में फेंककर हत्या करने के बाद स्वयं भी उसी कुंए में कूदकर आत्महत्या कर ली.

अमोला पुलिस थाने के सहायक उप निरीक्षक हरिशंकर शर्मा ने आज बताया कि मामौनी गांव की रहने वाली महिला अवधेश (30) सोमवार शाम अपने दो बच्चों विकास (चार साल) और कल्लन (डेढ साल) के साथ कुंए पर कपडे धोने गई थी. काफी देर बाद जब वह घर नहीं लौटी तो उसकी तलाश की गई लेकिन वह नहीं मिली.

शर्मा ने बताया कि ग्रामीणों को आज सुबह कुंए के पास महिला की चप्पल दिखाई दी. ग्रामीणों ने कुएं में देखा तो वहां महिला और उसके दोनों बच्चों के शव पानी में तैरते मिले. शर्मा ने बताया कि प्राथमिक जांच से यह लगता है महिला ने गृह कलेश से तंग आकर कथित तौर पर यह आत्मघाती कदम उठाया.

ग्रामीणों के अनुसार उसके घर पर अक्सर सास-बहू के बीच झगडा होता रहता था. पुलिस मामला दर्ज कर विस्तृत जांच कर रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version