नयी दिल्ली: देश के तीन राज्यों में हुए अलग-अलग दुर्घटना में 45 लोगों की मौत हो गयी. कल रात को पंजाब के लुधियाना शहर में गैस रिसाव हुई जिसमे छह लोगों की जान चली गयी. फिर अहले सुबह विशाखापटनम से खबर आयी कि राजमुंदरी में एक सड़क दुर्घटना में 22 लोगों मारे गये. यह हादसा एक वैन के गोदावरी नदी में गिरने से हुई. शाम अभी ढली भी नहीं थी की एटा जिले में ट्रैक्टर और ट्राली के बीच हुई टक्कर से 17 लोगों की मारे जाने की खबर आयी. इस काले शनिवार में देशभर से 45 लोगों की मारे जाने की खबर है.
संबंधित खबर
और खबरें