ललित मोदी विवाद से नाम जोड़ने वाले दस्तावेज से वसुंधरा राजे ने झाड़ा पल्ला

जयपुर: ललित मोदी विवाद से नाम जोड़े जाने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार रात एक दस्तावेज से दूरी बनाने की कोशिश की जिसमें कथित तौर पर उन्हें ब्रिटेन में पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की आव्रजन अर्जी का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.... राजे ने कहा, जाहिर तौर पर मैं परिवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 16, 2015 11:04 PM
an image

जयपुर: ललित मोदी विवाद से नाम जोड़े जाने पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने मंगलवार रात एक दस्तावेज से दूरी बनाने की कोशिश की जिसमें कथित तौर पर उन्हें ब्रिटेन में पूर्व आईपीएल प्रमुख ललित मोदी की आव्रजन अर्जी का समर्थन करते हुए दिखाया गया है.

राजे ने कहा, जाहिर तौर पर मैं परिवार को जानती हूं और मैं हमेशा से उन्हें जानती हूं लेकिन मुङो नहीं पता कि वे किन दस्तावेजों के बारे में बात कर रहे हैं. जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि क्या उनके खिलाफ यह मीडिया ट्रायल तो नहीं हो रहा तो उन्होंने कहा, इसका फैसला आप लोग करेंगे.

गौर हो कि एक टीवी चैनल के अनुसार, आइपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी की मदद सिर्फ सुषमा स्वराज ने ही नहीं बल्कि वसुंधरा राजे सिंधिया ने भी की थी. ललित मोदी के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी किए कागजातों के जरिए इस बात का खुलासा हुआ. जानकारी के मुताबिक, साल 2011 में वसुंधरा राजे ने ललित मोदी के समर्थन में ब्रिट्रिश सरकार के सामने एक लिखित बयान दिया था ज जो कि ललित मोदी के इमीग्रेशन की अर्जी का समर्थन करते हुए लिखा गया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version