मोदी ने ट्विट किया, ‘नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्प पेश किया. आइए, मोबाइल से जुडें रहे. इस मोबाइल एप्प में कई नवोन्मेषी विशेषताएं हैं. आप प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर सकते हैं. इस बारे में फीडबैक का स्वागत है.’ इस एप्लीकेशन के ब्यौरे में कहा गया है, ‘इस एप्प को डाउनलोड करें और किसी भी समय और कहीं भी ताजा आपडेट प्राप्त करें. नरेन्द्र मोदी एप्प की विशेषताओं में ताजा समाचार एवं अपडेट प्राप्त करने से लेकर प्रधानमंत्री से सीधे ईमेल और मैसेज प्राप्त करना और प्रधानमंत्री से मन की बात करना शामिल है.’
https://twitter.com/narendramodi/status/611122077823713280
नरेन्द्र मोदी मोबाइल एप्प के ब्यौरे में आगे कहा गया है कि छोटे काम, बडी संतुष्टि : काम करके चिन्ह हासिल करें. इस एप्प के जरिये प्रधानमंत्री से सीधे संवाद करने का मौका प्राप्त करने के साथ विचारों एवं सुझावों को भी साझा किया जा सकता है. इस पर मोदी के ताजा विचारों एवं उनके ब्लाग भी प्राप्त किये जा सकते हैं. इसमें कहा गया है, ‘बायोग्राफी खंड में विशिष्ट कारकों के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अधिक जानें, इसके जरिये उनकी शासन से जुडी पहल और उपलब्धियों के बारे में भी जान सकते हैं.’
इस एप्प के बारे में कहा गया है कि भारत की वैश्विक मान्यता को और बेहतर बनाने के प्रयासों और सुशासन से लोगों का जीवन कैसे बेहतर बन सकता है, इसके बारे में प्रधानमंत्री मोदी के प्रयासों के बारे में जानें.