नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आज न्यूयार्क के लिए रवाना हो गई जहां वह अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेंगी. इस समारोह का आयोजन संयुक्त राष्ट्र में भारतीय मिशन द्वारा किया जा रहा है.सुषमा ऐसे समय में संयुक्त राष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह में हिस्सा लेने के लिए न्यूयार्क रवाना हुई हैं जब वह आईपीएल के पूर्व दागी प्रमुख ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में मदद के लिए विवादों मेंघिरीहुई हैं.ललित मोदी पर धनशोधन एवं अन्य आरोप भी है. इस मामले में विपक्ष सुषमा के इस्तीफे की मांग कर रहा है. इधर, आम आदमी पार्टी ने आज सुषमा के घर के सामने विरोध प्रदर्शन किया और उनके इस्तीफे की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें