रामदेव बाबा ने सोनिया गांधी को दिया योग दिवस का निमंत्रण, सोनिया गईं विदेश

नयी दिल्ली : रविवार को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से अपील की, वहीं सोनिया राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ विदेश यात्रा पर रवाना हो गईं. योग को लोकप्रिय बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 4:01 AM
feature

नयी दिल्ली : रविवार को अंतरराष्‍ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजपथ पर आयोजित योग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्‍यक्ष सोनिया गांधी से अपील की, वहीं सोनिया राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा के साथ विदेश यात्रा पर रवाना हो गईं. योग को लोकप्रिय बनाने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल की प्रशंसा करते हुए योग गुरु रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से अपील की कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर राजपथ पर होने वाले समारोह में वह शिरकत करें.

लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उनके पुत्र और पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा बेटी प्रियंका गांधी संक्षिप्त विदेश यात्रा के लिए रवाना हो गये. रामदेव ने कहा, ‘मैं आदरणीय सोनिया गांधी जी से आग्रह करुंगा कि मोदी जी का निमंत्रण स्वीकार करें और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर वह राजपथ पर होने वाले समारोह में आएं.’ उन्होंने कहा, ‘महात्मा गांधी जी, नेहरु जी, इंदिरा जी सभी योग करते थे. सोनिया जी भी जब बीमार थीं तो स्वस्थ होने के लिए योग कर रही थीं.’

उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी योग करें तो सत्ता में आने की उनकी संभावना बढ जाएगी. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पहले पतंजलि योगपीठ की तरफ से आयोजित एक समारोह में रामदेव ने यह टिप्पणी की. कई मुस्लिम देशों सहित 192 देशों में कल अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा.

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ‘सोनिया गांधी निजी कारणों से फिलहाल संक्षिप्त अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर हैं.’ पार्टी सूत्रों ने बताया कि सोनिया और प्रियंका पहले एकसाथ रवाना हुई थीं जबकि राहुल गांधी आज शनिवार को रवाना हुए. यद्यपि उनकी यात्रा का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन पार्टी गलियारे में चर्चा है कि सोनिया गांधी एक सप्ताह के लिए बाहर रहेंगी जबकि राहुल के अगले हफ्ते वापस लौटने की उम्मीद है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version