विश्व योग दिवस के अवसर पर हिमाचल प्रदेश के शिविर में भाग लेगें आडवाणी और ईरानी

शिमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतालाल कृष्ण आडवाणी यहां पालमपुर के योग शिविर में भाग लेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक अन्य शिविर में भाग लेंगी. राज्य में भाजपा के प्रवक्ता गणेश दत्त ने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी आज शाम पालमपुर पहुंचे जबकि ईरानी देर शाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2015 5:36 AM
feature

शिमला : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेतालाल कृष्ण आडवाणी यहां पालमपुर के योग शिविर में भाग लेंगे जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक अन्य शिविर में भाग लेंगी. राज्य में भाजपा के प्रवक्ता गणेश दत्त ने बताया कि पूर्व उप प्रधानमंत्री आडवाणी आज शाम पालमपुर पहुंचे जबकि ईरानी देर शाम यहां पहुंची. चौरा मैदान (अंबेडकर चौक) के योग शिविर में भाग लेने के बाद वह तुरंत दिल्ली लौट जाएंगी.

एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि केंद्र के निर्देशों के अनुसार कल पूरे राज्य में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा. राज्य के जिला आयुर्वेदिक अधिकारियों को स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों, आम लोगों, योग संस्थानों, पुलिसकर्मियों, एनसीसी कैडटों, एनएसएस और युवा केंद्रों की भागीदारी से योग दिवस का आयोजन करने को कहा गया है.

आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होम्योपैथी (आयुष) विभाग, पतंजलि योग पीठ और मानस कल्याण बुधेश सोसायटी के साथ मिलकर सुबह साढे छह बजे से साढे सात बजे के बीच चौरा मैदान में योग शिविर का आयोजन करेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version