ललित मोदी के साथ मुलाकात पर मुंबई पुलिस कमिश्‍नर राकेश मारिया ने अपनी रिपोर्ट सौंपी

मुंबई : मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आइपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ अपनी मुलाकात से संबंधित सूचना वाली रिपोर्ट आज महाराष्ट्र सरकार को सौंपी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल इस बारे में सूचना मांगी थी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पी बख्शी ने बताया, ‘हां, मारिया ने इस मुद्दे पर अपना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 10:06 PM
an image

मुंबई : मुंबई पुलिस आयुक्त राकेश मारिया ने आइपीएल के पूर्व प्रमुख ललित मोदी के साथ अपनी मुलाकात से संबंधित सूचना वाली रिपोर्ट आज महाराष्ट्र सरकार को सौंपी. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कल इस बारे में सूचना मांगी थी. अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) के पी बख्शी ने बताया, ‘हां, मारिया ने इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखा है.’ हालांकि, उन्होंने मारिया की रिपोर्ट का विवरण देने से इंकार कर दिया. परसों एक समाचार चैनल ने कथित तौर पर मारिया की ललित मोदी के साथ तस्वीर प्रसारित की थी.

पुलिस आयुक्त ने एक वक्तव्य जारी किया और कहा कि उन्होंने पूर्व आइपीएल कमिश्नर से पिछले साल लंदन में उनके वकील के जोर देने पर मुलाकात की थी. मुलाकात के दौरान ललित मोदी ने लंदन में अंडरवर्ल्ड से अपनी जान को खतरा होने के मद्देनजर मुंबई पुलिस से मदद मांगी थी. मारिया ने कहा कि उन्होंने वापसी के तुरंत बाद तत्कालीन गृह मंत्री (दिवंगत आर आर पाटिल) को इसकी जानकारी दे दी थी.

फडणवीस ने कल कहा था कि मारिया की सूचना के आधार पर आगे की कार्रवाई पर फैसला किया जाएगा. गृह राज्य मंत्री रंजीत पाटिल ने हालांकि कहा था कि ललित मोदी की तरफ से बार-बार अनुरोध उनसे मिलने का ‘बहाना’ नहीं हो सकती और जांच की जाएगी. ललित मोदी इस खुलासे को लेकर चर्चा में हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लंदन में यात्रा दस्तावेज हासिल करने में उनकी मदद की थी.

ललित मोदी प्रवर्तन निदेशालय की जांच का सामना कर रहे हैं. इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने आज कहा कि उन्हें मारिया की यात्रा और ललित मोदी के साथ उनकी मुलाकात की जानकारी नहीं थी. मारिया ने कांग्रेस-राकांपा सरकार के कार्यकाल के दौरान ही लंदन की यात्रा की थी. चव्हाण ने कहा, ‘इस तरह की यात्राओं की अनुमति गृह मंत्री के स्तर पर दी जाती है. मुझे इस बारे में जानकारी नहीं दी गई.’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version