संसद के कैंटीन में परोसे जाते हैं 76 लजीज व्यंजन…

नयी दिल्ली : आरटीआइ के तहत मिले एक जवाब के अनुसार संसद परिसर में स्थित कैंटीनों को पिछले पांच साल के दौरान 60.7 करोड रुपए की कुल सब्सिडी दी गयी और पूड़ी-सब्जी जैसी चीजें 88 प्रतिशत सब्सिडी पर बेची जा रही हैं.... सूचना का अधिकार कानून के तहत मिली सूची से खुलासा होता है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2015 8:48 PM
an image

नयी दिल्ली : आरटीआइ के तहत मिले एक जवाब के अनुसार संसद परिसर में स्थित कैंटीनों को पिछले पांच साल के दौरान 60.7 करोड रुपए की कुल सब्सिडी दी गयी और पूड़ी-सब्जी जैसी चीजें 88 प्रतिशत सब्सिडी पर बेची जा रही हैं.

इस प्रकार कुल 60.7 करोड रुपए की सब्सिडी दी गयी. संसद भवन परिसर में चार कैंटीनें हैं. इनमें से एक संसद भवन इमारत में हैं जबकि एक संसद भवन एनेक्सी में, एक संसद भवन के स्वागत कक्ष में और एक संसद भवन लाइब्रेरी में है. सभी कैंटीन उत्तर रेलवे द्वारा संचालित हैं और हर कैंटीन में खाने की चीजों की कीमतें एक हैं. कैंटीन के लिए राशि लोकसभा के बजटीय अनुदान से मिलती है. संसद भवन परिसर में खाद्य प्रबंधन की संयुक्त समिति रोजमर्रा की गतिविधियों पर नजर रखती हो.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version