स्मृति ईरानी डिग्री विवाद : पटियाला हाउस कोर्ट ने कहा मामला सुनवाई लायक, 28 अगस्त को होगी सुनवाई

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद मामले में दायर याचिका को आज पटियाला हाउस अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. अदालत ने कहा कि यह मामला सुनवाई लायक लगता है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 28 अगस्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 24, 2015 11:42 AM
feature

नयी दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुंहबोली बहन व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के डिग्री विवाद मामले में दायर याचिका को आज पटियाला हाउस अदालत ने सुनवाई के लिए स्वीकार कर लिया. अदालत ने कहा कि यह मामला सुनवाई लायक लगता है. अदालत ने इस मामले की सुनवाई की तारीख 28 अगस्त मुकर्रर की है. स्मृति पर आरोप है कि उन्होंने अलग-अलग हलफनामे में अपना शैक्षणिक ब्योरा अलग-अलग दिया.

भारतीय राजनीति का प्रभावी तत्व बना राजनेताओं का डिग्री विवाद

आम आदमी के पार्टी के नेता व दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र तोमर प्रकरण के बाद देश में राजनेताओं की कॉलेज व विश्वविद्यालय की डिग्री का मामला गरमा गया है. अब यह भारतीय राजनीति का यह प्रभावी तत्व बनता जा रहा है. दिल्ली से लेकर चुनावी राज्य बिहार तक मे यह मामला गरम है और इस पर जमकर राजनीति भी हो रही है.

इसी क्रम में आज भाजपा की उभरती नेता व केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के मामले पर आज अदालत का फैसला आने वाला है. हालांकि स्मृति की डिग्रियों का मामला लंबे समय से उठता रहा है लेकिन अब जितेंद्र तोमर प्रकरण के बाद यह नया रूप ले रहा है. ध्यान रहे पहले ही आम आदमी पार्टी ने कह दिया था कि हम स्मृति ईरानी के डिग्रियों के मामले में तथ्य जुटायेंगे और अपील करेंगे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version