ललितगेट की आंच : वसुंधरा राजे का इस्तीफे से इनकार, धर्म संकट में नरेंद्र मोदी सरकार

जयपुर/नयी दिल्ली : वसुंधरा राजे ने पार्टी हाइकमान को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वे किसी हाल में राजस्थान की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनके पद छोडने की परिस्थितियां बनायी जायेंगी, तो भाजपा के लिए मुश्किल होगी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2015 6:05 PM
an image

जयपुर/नयी दिल्ली : वसुंधरा राजे ने पार्टी हाइकमान को दो टूक शब्दों में कह दिया है कि वे किसी हाल में राजस्थान की मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देंगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि अगर उनके पद छोडने की परिस्थितियां बनायी जायेंगी, तो भाजपा के लिए मुश्किल होगी. सूत्रों के अनुसार, उन्होंने यह भी मान लिया है कि उन्होंने ललित मोदी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर किये थे. ध्यान रहे कि बुधवार को पूर्व आइपीएल प्रमुख ललित मोदी के दस्तावेज पर हस्ताक्षर करने वाले कागजात मीडिया के सामने कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पेश किया था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें पद से हटाने या इस्तीफा देने की मांग की थी.

उधर, अब ललितगेट की आंच कांग्रेस की ओर भी पहुंच गयी है. इस मामले में ललित मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेटी प्रियंका गांधी व दामाद रॉबर्ट वाड्रा से मिलने का दावा किया है. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि प्रियंका राबर्ट से एक रेस्त्रां में अनौपचारिक मुलकात ललित मोदी से हुई थी, न कि औपचारिक.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version