अदालत ने आसाराम के खिलाफ आरोप तय करने को स्थगित किया
अहमदाबाद : प्रवचन करने वाले आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले में आज आरोप तय नहीं किये जा सके क्योंकि न्यायाधीश छुट्टी पर थे. यह तीसरा मौका है जब गांधीनगर की अदालत के समक्ष मामले में आरोप तय किए जाने की कार्यवाही स्थगित हुई है.... विशेष लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने कहा कि कार्यवाही […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2015 12:33 AM
अहमदाबाद : प्रवचन करने वाले आसाराम के खिलाफ बलात्कार के मामले में आज आरोप तय नहीं किये जा सके क्योंकि न्यायाधीश छुट्टी पर थे. यह तीसरा मौका है जब गांधीनगर की अदालत के समक्ष मामले में आरोप तय किए जाने की कार्यवाही स्थगित हुई है.
विशेष लोक अभियोजक आर सी कोडेकर ने कहा कि कार्यवाही 10 जुलाई तक स्थगित कर दी गई क्योंकि अतिरिक्त जिला न्यायाधीश आर ए घोघाहारी छुट्टी पर हैं. आसाराम फिलहाल जोधपुर के जेल में बंद हैं. गांधीनगर की अदालत में मामला सूरत की एक महिला द्वारा आसाराम पर बलात्कार का आरोप लगाये जाने से संबंधित है.