वरुण गांधी ने आरोपों को किया खारिज, बोली BJP – ललित मोदी के ट्वीट पर भरोसा नहीं
नयी दिल्ली : ललित मोदी ने मंगलवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा नेता वरुण गांधी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जिसके बाद वरुण गांधी के बचाव में पार्टी उतर गयी है. भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी का परिवार और वरुण गांधी का परिवार दोनों अलग-अलग […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 11:08 AM
नयी दिल्ली : ललित मोदी ने मंगलवार रात कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और भाजपा नेता वरुण गांधी पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए जिसके बाद वरुण गांधी के बचाव में पार्टी उतर गयी है. भाजपा नेता शहनवाज हुसैन ने कहा है कि राहुल गांधी का परिवार और वरुण गांधी का परिवार दोनों अलग-अलग रहता है. वरुण पार्टी के आदर्शों पर चलने वाले नेता हैं. भाजपा ललित मोदी के ट्वीट पर भरोसा नहीं कर सकती है.
वहीं, भाजपा के युवा नेता वरुण गांधी ने भी इस आरोप को को खारिज किया है. सुल्तानपुर से सांसद वरुण गांधी ने कहा कि मैंने ललित मोदी से किसी तरह की मदद की बात नहीं की. उनके द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद है.
Families of Rahul and Varun Gandhi are separate,party wise&ideology wise too.Won't believe Lalit Modi's tweets-Shahnawaz Hussain,BJP
आपको बता दें कि ललित मोदी ने अपने ट्वीट में दावा किया है कि लंदन में उनके घर में उनकी मुलाकात भाजपा नेता वरुण गांधी से हुई जहां उन्होंने मुझे मुश्किलों से बाहर निकलने का उपाय बताया था. ललित मोदी ने ट्वीट किया कि वरुण गांधी चाहते थे कि वो इटली में सोनिया की बहन से मिलें वह इस मामले में उनकी सहायता कर सकतीं हैं.
ललित मोदी ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष की बहन ने उनका काम कराने के लिए एक मोटी रकम की मांग की थी. ट्वीट में उन्होंने कहा कि सोनिया की बहन ने उनसे 6 करोड़ डॉलर यानी करीब 390 करोड़ रुपये की मांग की.