अदन : यमन के दूसरे सबसे बडे शहर अदन के एक आवासीय जिले में विद्रोहियों की गोलाबारी में आज 30 से अधिक नागरिक मारे गए. वहीं, संयुक्त राष्ट्र ने युद्धग्रस्त देश में उच्चतम स्तर की मानवीय आपात स्थिति घोषित कर दी है. इस बीच, मध्य शहर ताएज में सरकार समर्थक बलों ने भागे हुए 1200 कैदियों की तलाश में अभियान छेड़ दिया.
संबंधित खबर
और खबरें