मुंबई: पिछले दशक में महानगर से हर माह औसतन 884 व्यक्ति लापता हुए हैं जिनमें ज्यादातर अवयस्क लडकियां हैं.हालांकि इनमें से अधिकतर का पता लगा लिया गया है. मुंबई पुलिस के हाल ही में जारी किये गये आंकडों में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि पिछले करीब साढे दस साल में शहर से 1,10,547 व्यक्तियों के लापता होने की खबर रही जिनमें से 1,00,439 लोगों का पता लगा लिया गया. शेष 10,108 का अब तक पता नहीं चल पाया है.
संबंधित खबर
और खबरें