जम्मू: पवित्र अमरनाथ गुफा के लिए 2017 तीर्थयात्रियों का तीसरा जत्था आज कडी सुरक्षा के बीच यहां के आधार शिविर से रवाना हो गया.एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस जत्थे में 1581 पुरुष, 307 महिलाएं, 25 बच्चें और 104 साधु शामिल हैं. ये सभी 66 वाहनों में आज सुबह पांच बजकर पांच मिनट पर भगवती नगर स्थित आधार शिविर से रवाना हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें