नयी दिल्ली : पूर्व रॉ प्रमुख एएस दुलत के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान लिये गये फैसलों के संबंध में किये गये खुलासे के बाद वरिष्ठ भाजपा नेता व वाजपेयी सरकार में वित्त व विदेश मंत्री जैसे अहम पदों पर रहे यशवंत सिन्हा तत्कालीन सरकार के फैसलों के बचाव में सामने आये हैं. यशवंत सिन्हा ने कहा है कि वाजपेयी सरकार ने कंधार मामले में कोई गलती नहीं की है और तत्कालीन परिस्थितियों में लिया गया यह फैसला एकदम सही था. उन्होंने यह भी कहा है कि इस फैसले से पहले हमने तब सभी राजनीतिक दलों से बात की थी. मालूम हो कि दुलत ने वरिष्ठ पत्रकार करण थापर को दिये इंटरव्यू में कहा है कि कंधार विमान अपरहण मामले में उस समय आपदा प्रबंधन समूह से चूक हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें