पीएम मोदी-नवाज मुलाकात से पहले पाक सैनिकों ने सीमा पर बरसाई गोलियां, बीएसएफ जवान शहीद

श्रीनगर: रुस के उफा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात से पहले पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उत्तर-कश्मीर में अग्रिम सीमावर्ती चौकी पर गोलीबारी की. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया.... गौर हो कि बीते चार दिन में पाकिस्तानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2015 8:09 AM
an image

श्रीनगर: रुस के उफा शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात से पहले पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए उत्तर-कश्मीर में अग्रिम सीमावर्ती चौकी पर गोलीबारी की. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया.

गौर हो कि बीते चार दिन में पाकिस्तानी गोलीबारी में बीएसएफ जवान की मौत की दूसरी घटना में, कांस्टेबल कृष्ण कुमार दुबे उस समय शहीद हो गए, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला के नौगाम क्षेत्र में स्थित चौकी पर गोली चलायी. दुबे झारखंड के रहने वाले थे.

बीएसएफ महानिदेशक डीके पाठक ने इस घटना की पुष्टि की, लेकिन ज्यादा जानकारी नहीं दी. हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि बीएसएफ जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की और नियंत्रण रेखा के दूसरी तरफ भी कुछ सैनिक हताहत हुए हैं.

अधिकारियों के मुताबिक यह घटना अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे हुई, जब सीमा पार से गोलीबारी में बारामूला जिले के नौगाम इलाके की करम चौकी पर तैनात जवान के दाहिनी आंख में एक गोली लग गई. शाम को दोनों तरफ से गोलीबारी हुई.

इस क्षेत्र में तनाव उस समय बढ़ गया था, जब पाकिस्तानी सैनिकों ने 5 जुलाई को गोलीबारी की थी, जिसमें बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया था. उस दिन से दोनों तरफ से गोलीबारी हो रही है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version