उम्मीद है कि लखवी, दाउद को वापस लाएंगे मोदी : प्रवीण तोगडिया

अहमदाबाद: विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगडिया ने आज उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई में हुए 26/11 हमलों के प्रमुख आरोपी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान से वापस लाएंगे.तोगडिया ने मोदी की अगले साल पाकिस्तान की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, हम आश्वस्त हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2015 6:29 PM
an image

अहमदाबाद: विश्व हिन्दू परिषद के प्रमुख प्रवीण तोगडिया ने आज उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुंबई में हुए 26/11 हमलों के प्रमुख आरोपी जकीउर रहमान लखवी को पाकिस्तान से वापस लाएंगे.तोगडिया ने मोदी की अगले साल पाकिस्तान की प्रस्तावित यात्रा के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा, हम आश्वस्त हैं कि मोदीजी लखवी एवं दाउद (इब्राहिम) को भारत वापस लाएंगे तथा उनके अपराधों के लिए उन्हें फांसी चढाएंगे ताकि दूसरे लोगों को सबक मिल सके. विहिप नेता संगठन की राज्य कार्यकारिणी परिषद की बैठक में भाग लेने के लिए आज शहर में आए हुए थे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पूर्व में यह बयान दिया था कि राम मंदिर निर्माण के लिए भाजपा को लोकसभा में दो तिहाई बहुमत चाहिए. इस बारे में पूछे जाने पर तोगडिया ने कहा, राम मंदिर के निर्माण के लिए आपको सामान्य बहुमत चाहिए तथा अभी आपके पास बहुमत से अधिक है. विहिप के ह्यलव जिहाद अभियान के बारे में तोगडिया ने कहा कि वे अगस्त में इस मुद्दे पर राज्य व्यापी अभियान शुरु करेंगे.

तोगडिया ने किसानों के लिए दो कार्यक्रम चलाने की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा, हमारे किसान भारी रिण में दबे हुए हैं. लिहाजा हमने किसानों के लिए एक कार्यक्रम शुरु करने का निर्णय किया है जिसमें किसानों को इस बात के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा कि भारी खर्च किए बिना खेती कैसे की जाए. उन्होंने कहा कि एक अन्य कार्यक्रम राज्य में सितंबर में शुरु किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक हजार रुपये प्रति माह से कम कमाने वाले और चिकित्सा सुविधाओं को वहन नहीं कर पाने वाले लोगों को निशुक्ल चिकित्सा सुविधा प्रदान करवाई जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version