भोपाल : व्यापमं घोटाला को छोटा घोटाला करार देने वाले भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने कहा, जिस मामले में 47 संदिग्ध मौत हो चुकी है, 600 लोग फरारा हो ,2000 से ज्यादा गिरफ्तारियों हो चुकी है. हजारों करोड़ रूपये का लेनदेने हुआ है इनके लिए यह छोटा घोटाला है, तो बड़ा क्या होगा.
संबंधित खबर
और खबरें