इस कार्यक्रम में मोदी ने टैग लाइन कौशल भारत, कुशल भारत के साथ स्किल इंडिया का लोगो भी जारी किया. प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत अगले एक साल में 24 लाख युवाओं को कुशल बनाया जाएगा. नेहरु युवा केंद्र संगठन के साथ 100 गंतव्यों पर विशेष पीएमकेवीवाई शिविर लगाए जाएंगे. एक कार्यक्रम के बारे में जागरुकता के लिए विशेष एसएमएस अभियान शुरु किया जाएगा. इसके तहत करीब 40 करोड़ अंशधारकों तक पहुंचा जाएगा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्किल इंडिया अभियान गरीबी के खिलाफ सरकार की लड़ाई है. इसके तहत सरकार ने 2022 तक 40.02 करोड़ लोगों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है. उन्होंने कहा, नीति आधारित रुख के जरिये हमने गरीबी के खिलाफ लड़ाई छेड़ी है और हमें इस युद्ध को जीतना है. हमें गरीबों के बीच से एक सेना तैयार करनी है. हर गरीब मेरा सैनिक है. अपनी क्षमता के साथ हमें यह लड़ाई जीतनी है.
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इससे बेरोजगारी पर लगेगी लगाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज स्किल इंडिया की शुरुआतकी. इस योजना के शुभारंभ के साथ ही प्रधानमंत्री ने कहा, पूरा विश्व आज भारत को आदर की नजर से देख रहा है. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने शिक्षा पर जोर दिया. उन्होंने कहा, गरीबों के बच्चे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते. हर गरीब नौजवान मेरा फौजी है और उन्ही के ताकत से मुझे यह जंग जीतना है. कोई भी गरीब नौजवान दयनीय जिंदगी नहीं जीना चाहता वह आत्मसम्मान से जीना चाहता है.
स्किल सिर्फ जेब में पैसे नहीं लाता वह आत्मविश्वास भी लाता है. अक्सर हमारे घर में जो बड़े हैं वो कहते हैं कि कुछ काम करो और अपने पैर पर खड़े हो जाओ. अगर मां बाप अपने बेटे को पैर पर खड़ा होता देखते हैं तो उन्हें लगता है उनका जीवन सफल हो गया. हमें उन्ही सपनों को पूरा करना है. हमें राज्यों को साथ लेकर इस काम को हमें आगे बढ़ाना है. प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के लिए सबसे पहली प्राथमिकता रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें तैयार करना है. हमें छोटे- छोटे आईआईटी के जरिये उन्हें स्कील देना है.