नयी दिल्ली : सीबीआई ने व्यापमं घोटाला में तीन और एफआईआर दर्ज किया है. इससे पहले सीबीआई ने पांच एफआई दर्ज की थी. इस मामले में सीबीआई अबतक कई एफआईआर दर्ज कर चुकी है और इस घोटाले की जांच सीबीआई अलग स्तर पर कर रही है. इस घोटाले में कई बड़े लोगों के नाम शामिल है. इस मामले पर एक के बाद एक हो रही संदिग्ध मौत के बाद इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गयी. मध्यप्रदेश कांग्रेस भी इस मामले को लेकर राज्य सरकार पर लगातार दबाव बनाता रहा. कल कांग्रेस ने मध्यप्रदेश बंद का आह्वान किया था. दिग्विजय सिंह इसकी अगुवाई कर रहे थे. कांग्रेस ने लगातार शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग कर रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें