द्रमुक सांसद ने जयललिता की सेहत का मुद्दा उठाने वाले की जीभ काटने की धमकी दी

रासिपुरम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत के बारे में सवाल उठाने वालों की जीभ काट लेने की धमकी देकर विवाद खडा कर दिया है. नामक्कल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद पी आर सुदंरम ने कल रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2015 7:59 PM
feature

रासिपुरम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक के एक सांसद ने पार्टी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री जे जयललिता की सेहत के बारे में सवाल उठाने वालों की जीभ काट लेने की धमकी देकर विवाद खडा कर दिया है. नामक्कल लोकसभा क्षेत्र से पार्टी के सांसद पी आर सुदंरम ने कल रात यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की.

पहले दो बार विधायक भी रह चुके सुंदरम ने जयललिता के चिर-प्रतिद्वंद्वी और द्रमुक अध्यक्ष एम करणानिधि को भी आडे हाथ लिया जिन्होंने सबसे पहले मुख्यमंत्री की सेहत का विषय उठाकर उन्हें आराम करने की सलाह दी थी. सुंदरम ने भीड की तालियों की गडगडाहट के बीच कहा, अम्मा की सेहत के बारे में कोई भी बात करेगा तो उसकी जीभ काट दी जाएगी. उन्होंने करणानिधि पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह 93 वर्ष के हैं और 100 साल तक जिंदा रहना चाहते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version