कोर्ट का मानना है कि जिसे भी फांसी की सजा मिली हो उसे जीवित रहते तक गरिमा के साथ जीने और अपने परिवार के सदस्यों से मिलने का पूरा अधिकार है. दया याचिका खारिज होने के बाद 14 दिनों तक आरोपी अपने परिवार के सदस्यों के साथ मुलाकात कर सकता है या फिर सुप्रीम कोर्ट में कोई नयी याचिका दायर कर सकता है. याकूब ने पहले राष्ट्रपति के पास दया याचिका भेजी थी. लेकिन राष्ट्रपति ने दया याचिका ठुकरा दी थी.
उसके बाद नियमों के अनुसार एक और बार राज्यपाल के पास दया याचिका भेजी जा सकती है. याकूब ने भी वहीं किया और महाराष्ट्र के राज्यपाल के पास दया याचिका भेजी है. अब याचिका खारिज हो जाने के बाद भी याकूग को 14 दिनों के बाद ही फांसी दी जा सकती है. याचिका खारिज हो जाने के बाद मेमन सुप्रीम कोर्ट में कोई नयी दलील पेश कर सकता है. फिर कोर्ट फैसला करेगा कि क्या करना है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुंबई पुलिस याकूब मेमन को फांसी दिए जाने के बाद कानून एवं व्यवस्था की किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष सुरक्षा प्रबंध कर रही है. मेमन को 30 जुलाई को नागपुर के सेंट्रल जेल में फांसी दी जानी है. आज मेमन का परिवार उनसे मिलने नागपुर के सेंट्रल जेल पहुंचा. परिवार के सदस्यों में कुछ महिलायें भी थीं.
http://t.co/EzZHPwWiyj
वहीं दूसरी ओर याकूब की महाराष्ट्र के राज्यपाल को दया याचिका दिये जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सालिसीटर जनरल से कहा कि वह इस संबंध में निर्देश प्राप्त करें कि क्या दया याचिकाओं के मामले में कोई प्रक्रिया है या इसके लिये कोई नया कानून बनाने की आवश्यकता है. इसपर सालिसीटर जनरल ने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका अस्वीकार किये जाने के बाद भी राज्यपाल मौत की सजा पाने वाले दोषी की दया याचिका पर फैसला ले सकते हैं बशर्ते इसके लिये बदली हुयी परिस्थितियां हों.
मेमन को 1993 के मुंबई बम विस्फोटों के मामले में दोषी ठहराया गया था. पुलिस ने बताया कि फांसी दिए जाने के बाद उसका शव उसके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया जाएगा. 53 वर्षीय मेमन का शव मध्य मुंबई के माहिम स्थित उसके आवास पर लाया जाएगा. एक पुलिस अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘‘उसे शहर में दफनाया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हवाई अड्डे से उसके घर और कब्रगाह मैदान तक पुलिस कडे सुरक्षा इंतजाम रखेगी.’’
एहतियाती उपाय के तौर पर आपराधिक पृष्ठभूमि वाले कुछ लोगों को पुलिस हिरासत में लेगी और महानगर के संवेदनशील इलाकों पर कडी निगरानी रखेगी. अधिकारी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी जुलाई के अंत तक रद्द कर दी गई है.