भाजपा में साबिर की वापसी पर इस बार क्यों चुप हैं मुख्तार अब्बास नकवी?
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी में साबिर अली की एक बार फिर वापसी हो गयी है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में साबिर अली ने भाजपा की सदस्यता ली. ये वही साबिर अली है जिसकी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में आने पर भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बवाल […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 2:02 PM
नयी दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी में साबिर अली की एक बार फिर वापसी हो गयी है. भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में साबिर अली ने भाजपा की सदस्यता ली. ये वही साबिर अली है जिसकी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा में आने पर भाजपा के नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने बवाल खड़ा कर दिया था.
उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके उनकी सदस्यता ग्रहण करने पर अपनी बेबाक टिप्पणी दी थी. इस विरोध को देखते हुए भाजपा को उन्हें पार्टी से बाहर करना पड़ा था. इस बार भाजपा में साबिर की वापसी पर मुख्तार अब्बास नकवी ने चुप्पी साध ली है. एक टीवी चैनल के रिपोर्टर ने बार- बार उनसे सवाल पूछे पहले वो चुप रहे, फिर वहां से चुपचाप चले गये. आखिर इस चुप्पी के पीछे नकवी का क्या दर्द छिपा है. टीवी डिबेट और पार्टी पर लग रहे आरोपों पर बेबाकी से पार्टी का बचाव करने वाले और हर स्थिति में अपना बयान सामने रखने वाले नकवी पहली बार किसी सवाल से बचते नजर आये.