हंगामे की भेंट चढ़ा लोकसभा का चौथा दिन

नयी दिल्ली : संसद का मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गया. आज लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद ललित मोदी मामले पर एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:05 PM
feature

नयी दिल्ली : संसद का मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ गया. आज लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के बाद ललित मोदी मामले पर एक बार फिर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी.लोकसभा की कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद स्पीकर सुमित्रा महाजन ने हंगामे के कारण सदन सोमवार तक के लिए स्थगित कर दिया.

काली पट्टी बांध कर सदन में नहीं आने की लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की की चेतावनी के बावजूद कांग्रेस सदस्य आज भी सदन में अपनी बांह पर काली पट्टी लगाकर आए थे.उधर, भाजपा नीत राजग सदस्य सदन की कार्यवाही चलने देने की मांग कर रहे थे. सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें आईपीएल पर एन के प्रेमचंद्रन, मल्लिकार्जुन खडगे, वीरप्पा मोइली, पी करुणाकरण आदि के नोटिस प्राप्त हुए हैं. व्यापमं मामले पर मोहम्मद सलीम, एम बी राजेश एवं अन्य के नोटिस मिले हैं. इसके अलावा साम्प्रदायिक हिंसा पर अधीर रंजन चौधरी तथा राष्ट्रीय न्यायिक आयोग पर ए संपत के नोटिस मिले हैं.

उन्होंने कहा कि ये मामले महत्वपूर्ण हैं लेकिन इन्हें अन्य अवसरों पर उठाया जा सकता है. उन्होंने इन नोटिसों को अस्वीकार कर दिया. इस पर कांग्रेस सदस्य तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए अध्यक्ष के आसन के समीप आ गए। कांग्रेस सदस्यों की तख्तियों पर लिखा था, ‘‘भ्रष्टाचार पर लंबे चौडे भाषण, ललित मोदी पर क्यों मौनासान’’, ‘‘जब बडे मोदी मेहरबान, तो छोटे मोदी पहलवान’’, ‘‘मोदीजी 56 इंच दिखाओ, सुषमा, वसुंधरा को हटाओ.’’

इस दौरान टीआएस सदस्य भी तख्तियां लेकर तेलंगाना में पृथक उच्च न्यायालय स्थापित करने की मांग करते हुए आसन के समीप आकर नारे लगाने लगे. सदन में व्यवस्था नहीं बनते देख अध्यक्ष सुमित्र महाजन ने कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version