प्राप्त जानकारी के अनुसार सदन की कार्यवाही स्थगित होने के तुरंत बाद यह स्थिति उत्पन्न हुई. सुष्मिता देव ने कुछ कहा जिसे शोर शराबे के कारण नहीं सुना जा सका. हालांकि बेहद नाराज तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी को यह स्पष्ट रुप से कहते सुना गया कि कोई भी सांसद ममता बनर्जी की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता है. उन्होंने कहा कि टीएमसी की ओर से कभी भी कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी और उनके पुत्र राहुल गांधी के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की.
कल्याण ने कहा, ‘‘ मैं यहां खडा होकर टिप्पणी कर सकता हूं. आप ऐसा कैसे कर सकती हैं. आपकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, आप यहां अपने पिता (संतोष मोहन देव) के कारण हैं.’’ मल्लिकार्जुन खडगे, ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को उन्हें शांत करते देखा गया. कल्याण बनर्जी, सुष्मिता देव की टिप्पणी का विरोध करते हुए सदन से बाहर चले गए. इस दौरान सोनिया गांधी सदन से चली गई थीं और राहुल गांधी आज सदन में आए नहीं थे.
आपको बता दें लोकसभा में आज सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी. आज सुबह जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्ष ने ललित मोदी मामले पर फिर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार तक के लिए स्थगित कर दी गयी.