गुरदासपुर हमला : रावी नदी के जरिए आए थे हमलावर

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर में कल हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से रावी नदी के जरिए भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे और ऐसा लगता है कि वे कई और इलाकों में भी कोहराम मचाने के मंसूबे से आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि हथियारों से लैस तीनों आतंकी सडक पर चल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 8:52 PM
an image

गुरदासपुर : पंजाब के गुरदासपुर में कल हमला करने वाले आतंकवादी पाकिस्तान से रावी नदी के जरिए भारतीय सीमा में दाखिल हुए थे और ऐसा लगता है कि वे कई और इलाकों में भी कोहराम मचाने के मंसूबे से आए थे. सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि हथियारों से लैस तीनों आतंकी सडक पर चल रहे हैं. पंजाब पुलिस के प्रमुख सुमेध सिंह सैनी ने कहा कि 11 बम बरामद किए गए और इनमें से पांच को निष्क्रिय कर दिया गया.

उन्होंने कहा कि मुठभेड स्थल से तीन एके-47 रायफल, 17 मैगजीन, 55 कारतूस, एक रॉकेट लांचर, तीन हथगोले, बुलेटप्रूफ जैकेट, रात में देखने में मददगार उपकरण और गोलियां बरामद की गईं. जांच का ब्यौरा देते हुए पुलिस महानिदेशक ने कहा कि आतंकवादी धुस्सी बांध (रावी नदी) से होते हुए रेल की पटरी तक पहुंचे थे जहां उन्होंने बम रखे तथा इसके बाद दीनानगर पहुंचे. बमों के बारे में समय रहते पता लगा लिया गया और निष्क्रिय कर दिया गया.

सैनी ने कहा, जीपीएस सिस्टम के मुताबिक उन्होंने पहले रेल की पटरी पर बम रखे और फिर एक व्यक्ति की कार छीनी तथा दीनानगर थाने में दाखिल हुए. दिल्ली में आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जांच से संकेत मिलते हैं कि पाकिस्तान आधारित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से संदिग्ध रुप से जुडे हमलावर बामियाल गांव से होते भारत में दाखिल हुए थे और उनके थाने के अलावा गुरदासपुर सिविल लाइन को निशाना बनाने के मंसूबे थे.

सूत्रों का कहना है कि आतंकवादियों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने के बाद जीपीस सिस्टम को खोल दिया. आमतौर पर यात्री अपने गंतव्यों का पता करने के लिए जीपीएस सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version