नयी दिल्ली : याकूब मेमन को फांसी देने पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका को खारिज करने वाले उच्चतम न्यायालय के तीन न्यायाधीशों की सुरक्षा ऐहतियातन बढ़ा दी गयी है. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, न्यायमूर्ति दीपक मिश्रा, न्यायमूर्ति प्रफुल्ल चंद्र पंत और न्यायमूर्ति अमिताभ रॉय की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है. यह एक ऐहतियाती कदम है. न्यायाधीशों के आवास पर पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गयी है और उनके क्षेत्र में दिल्ली पुलिस की गश्त भी बढ़ा दी गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें