रिक्शा चालक की ईमानदारी, पुलिस को लौटाये सड़क पर पडें मिले 1.17 लाख रुपये

जयपुर : जयपुर में रिक्शा चलाने वाला आबिद कुरैशी प्रतिदिन 200 से 300 रुपये कमाता है लेकिन फिर भी उसने सडक पर मिले एक लाख 17 हजार रुपये से भरे बैग को ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को लौटा दिया. जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल के पास गत बुधवार को आबिद (25) को पोलिथिन का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 8, 2015 9:10 AM
an image

जयपुर : जयपुर में रिक्शा चलाने वाला आबिद कुरैशी प्रतिदिन 200 से 300 रुपये कमाता है लेकिन फिर भी उसने सडक पर मिले एक लाख 17 हजार रुपये से भरे बैग को ईमानदारी का परिचय देते हुए पुलिस को लौटा दिया. जयपुर के गवर्नमेंट हॉस्टल के पास गत बुधवार को आबिद (25) को पोलिथिन का बैग मिला जिसमें एक लाख 17 हजार रुपये थे वह उस बैग को उसके मालिक को वापस लौटाना चाहता था और उसकी इंतजार में वह सर्किल पर दस बजे तक खडा रहा. लेकिन जब कोई नहीं आया तो वह अपने घर चला गया.

अनपढ आबिद ने घटना के बारे में अपनी पत्नी अमीना को बताया और दोनों ने तय किया कि वे रकम लौटा देंगे. लेकिन उन्हें मुस्लिम होने के कारण थाना जाने से घबराहट हो रही थी. दंपति ने आज संवाददाताओं से कहा, ‘हम पूरी रात अच्छी तरह से सो नहीं पाये, अगली सुबह हमने घटना के बारे में पडोसियों को बताया तो उन्होंने हमें बैग अपने पास रखने की सलाह दी और कहा कि इन रुपयों से हमारी जिन्दगी बदल सकती है. लेकिन हमें पता था कि बिना ईमान के कमाये धन से हमारी परेशानियां बढ सकती हैं, इसलिये हमने बैग को रखना उचित नहीं समझा.’

शुक्रवार को दंपति ने जयपुर पुलिस कमिश्नर जंगा श्रीनिवास राव से सम्पर्क किया और उन्हें बैग सौंप दिया. जंगा ने आबिद की ईमानदारी की तारीफ करते हुए कोतवाली पुलिस को नोटों से भरा पालिथीन बैग जब्त करने को कहा. श्रीनिवास राव ने बताया कि जयपुर पुलिस जल्दी ही आबिद ईमानदारी के लिये उसे सम्मानित करेगी.

कोतवाली थानाधिकारी चिरंजीलाल ने कहा कि नोटों से भरे पालिथिन के बैग के लिये एक आदमी ने उनसे सम्पर्क किया था. उन्होंने कहा कि एक व्यक्ति ने कहा कि दो लाख रुपये से अधिक का एक पालिथीन बैग गवर्नमेंट सर्किल के पास गिर गया था. उसके दावे की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि बैग अब अदालत के आदेश पर ही छूट सकता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version