नयी दिल्ली: तिहाड़ जेल परिसर के अति जोखिम वार्ड में पैसे के लेनदेन को लेकर एक विचाराधीन कैदी की उसी कोठरी में रहने वाले अन्य कैदियों ने हत्या कर दी. सूत्रों के बताया कि घटना कल रात की है. दीपक को अति जोखिम वार्ड में उसके साथ बंद चार कैदियों ने कथित रुप से लोहे की सलाखों, जो उन्होंने जेल में बनी कोठरी की खिडकी से निकाली थी, से मारा.विचाराधीन कैदी को तुरंत डीडीयू अस्पताल ले जाया गया जहां रात 11:30 बजे उसकी मौत हो गई.
संबंधित खबर
और खबरें