जम्मू-कश्मीर में सेना के पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आज फिर सेनाकेपेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के इमाम साहिब एरीया में जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.... सेना के जवानों में आतंकियों के हमले की मुंहतोड़ जवाब दी. इस हमले में किसी भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2015 5:01 PM
जम्मू : जम्मू-कश्मीर में आज फिर सेनाकेपेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकी हमला किया गया. बताया जा रहा है कि यह हमला जम्मू-कश्मीर के इमाम साहिब एरीया में जब सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची तो आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
Militants attack Army Patrolling party in Imam Sahib area,Shopian district(J&K)(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/VOjPjeQ3VW
सेना के जवानों में आतंकियों के हमले की मुंहतोड़ जवाब दी. इस हमले में किसी भी आतंकी के मारेजाने की कोई खबर नहीं है. गौरतलब हो कि जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और राजौरी जिलों में पाकिस्तान ने फिर एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया.
पाकिस्तान की ओर से पुंछ सेक्टर में रातभर फायरिंग की गयी जिसका जवाब भारतीय जवानों ने भी दिया. इस संबंध में एक अधिकारी ने बुधवार सुबह जानकारी दी. यह फायरिंग मंगलवार रात 9 बजे शुरू हुई जो सुबह चार बजे तक चली.