संसद का बाधित करने वाले कांग्रेस-लेफ्ट के 53 सांसदों के क्षेत्र में भाजपा चलायेगी जन जागरण अभियान

नयी दिल्ली : मानसून सत्र की समाप्ति के बाद एनडीए ने विरोध मार्च किया और पूरे मसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमारा प्रदर्शन विरोध के रूप में नहीं था यह जनता को बताने के लिए था किस तरह संसदीय प्रणाली का विरोध किया जा रहा है. अरुण जेटली ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 13, 2015 3:26 PM
an image

नयी दिल्ली : मानसून सत्र की समाप्ति के बाद एनडीए ने विरोध मार्च किया और पूरे मसले की जानकारी देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, हमारा प्रदर्शन विरोध के रूप में नहीं था यह जनता को बताने के लिए था किस तरह संसदीय प्रणाली का विरोध किया जा रहा है. अरुण जेटली ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा जीएसटी बिल ना पास करने के पीछे कांग्रेस की मंशा थी कि देश आर्थिक रूप से विकास ना करें. हम सदन में कांग्रेस और लेफ्ट के बर्ताव के खिलाफ कांग्रेस के 44 और लेफ्ट के 9 संसदीय क्षेत्र में विशाल जनसभा करेंगे और पूरी स्थिति से अवगत करायेंगे. उन्हें बतायेंगे कि उन्होंने कैसे लोगों को चुनकर संसद में भेज दिया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम में हमारे एक मंत्री और चार सांसद प्रत्येक क्षेत्र में जायेंगे.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version