आज से शुरू हुई हज यात्रा, पहला जत्था रवाना, मोदी सरकार ने दिए सूटकेस

नयी दिल्ली: दिल्ली से हज यात्रियों का पहला जत्था आज रवाना हुआ. इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट सुबह सवा 6 बजे 40 हज़ यात्रियों को लेकर रवाना हुई. दिल्ली हज कमिटी की ओर से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 16, 2015 8:25 AM
an image

नयी दिल्ली: दिल्ली से हज यात्रियों का पहला जत्था आज रवाना हुआ. इन यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़ने केंद्रीय मंत्री वी के सिंह, दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मुख्तार अब्बास नकवी पहुंचे. एयर इंडिया की विशेष फ्लाइट सुबह सवा 6 बजे 40 हज़ यात्रियों को लेकर रवाना हुई. दिल्ली हज कमिटी की ओर से इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया.

यात्रियों को रवाना करते हुए जनरल वीके सिंह ने कहा कि मैं आपकी यात्रा के सफल होने की कामना करता हूं. मुझे उम्मीद है कि आप अपने प्रार्थना में देश की उन्नती का भी जिक्र करेंगे. दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं आपकी मंगल यात्रा की कामना करता हूं. मैं आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप देश की शांति और समृद्धि के लिए दुआ करे.

यात्रियों को भारत सरकार की तरफ से एक-एक सूटकेस दिए गए हैं ताकि यात्री अपना सामान ठीक तरीके से रख सकें. इस संबंध में वीके सिंह ने कहा क्योंकि सऊदी सरकार की तरफ से ये शिकायत आती थी कि हिंदुस्तानी हज़ यात्री का सामानों से अव्यवस्था फैलती है. इस लिए उन्हें भारत सरकार की ओर से सूटकेस दिए गए हैं. इतना ही नहीं भारत सरकार ने 4 टन दवाइयां, टेंट, किचन की भी व्यवस्था की है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version