हार्दिक पटेल ने दी बुआ आनंदीबेन को चुनौती, बोले कांग्रेस को हटाया, 2017 में भाजपा को भी हटायेंगे

एक 22 साल का युवा जींस और टीशर्टपहने एक विशाल रैली को संबोधित करता है. फेसबुक और टि्वटर पर तस्वीरें डालने का शौक जिसमें हथियारों के साथ ली गयी तस्वीर पर ज्याला लाइक और कमेंट. सब एक साधारण युवा की तरह. पर आखिर इसमें ऐसा खास क्या है, इसमें जो लोग इसकी बात बड़े मन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:20 PM
an image

एक 22 साल का युवा जींस और टीशर्टपहने एक विशाल रैली को संबोधित करता है. फेसबुक और टि्वटर पर तस्वीरें डालने का शौक जिसमें हथियारों के साथ ली गयी तस्वीर पर ज्याला लाइक और कमेंट. सब एक साधारण युवा की तरह. पर आखिर इसमें ऐसा खास क्या है, इसमें जो लोग इसकी बात बड़े मन से सुन रहे हैं. कहने को, तो इसके साथ गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी पटेल का भी नाम जुड़ा है, लेकिन आज वो अपनी " बुआ"( मुख्यमंत्री गुजरात आनंदी बेन पटेल) को भी लगभग धमकी भरे लहजे में कहता सुना गया कि उनका भतीजा अब बड़ा हो गया है. हार्दिक के साथ पटेल समाज भी खड़ा हो रहा है, जो आरक्षण की मांग कर रहा है. हार्दिक ने आज जब एक बड़ी रैली की, तोउन्होंनेसीधे तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी चुनौती दी. उन्होंने कहा, पटेल समाज ने बहुत पहले कांग्रेस को उखाड़ फेंका था अब कमल को भी यहां से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version