पति की हत्या कर शव सैप्टिक टैंक में फेंका

नयी दिल्ली : शराब की लत कितनी खतरनाक होती है, इसकी बानगी दिल्ली के नजफगढ़ में देखने को मिली है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि वह अत्यधिक शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 15 अगस्त की है. घटना के दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 21, 2015 2:49 PM
an image

नयी दिल्ली : शराब की लत कितनी खतरनाक होती है, इसकी बानगी दिल्ली के नजफगढ़ में देखने को मिली है, जहां एक पत्नी ने अपने पति की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी कि वह अत्यधिक शराब पीकर उसके साथ मारपीट करता था. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना 15 अगस्त की है. घटना के दिन भी शराबी पति ने पत्नी के साथ मारपीट की थी, जिससे तंग आकर पत्नी ने पति की गला दबाकर हत्या कर दी.

मीडिया में चल रही खबरों के अनुसारहत्या के बादमहिला नेपति के शव को पलंग के अंदर छुपा दिया. फिर अगले दिन उसने शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया. लेकिन कुछ दिनों बाद सैप्टिंक टैंक से भी गंध आने लगी, तब पत्नी को यह अहसास हुआ कि उसने पति की हत्या करके गलती कर दी है. तब महिला ने पति के बड़े भाई और उसकी पत्नी को घटना के बारे में बताया. पुलिस को इस पूरे मामले की सूचना दी गई. महिला की निशानदेही पर पुलिस ने रात 12 बजे के बाद उसके पति का शव बरामद किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version