छेड़खानी के आरोपी सरबजीत ने कहा, जसलीन में मैच्योरिटी नहीं, इसलिए ऐसे आरोप लगाये
नयी दिल्ली : दिल्ली के तिलकनगर इलाके में कल हुई छेड़खानी की घटना पर अपना पक्ष रखते हुए आरोपी सरबजीत(सन्नी) ने कहा कि छेड़खानी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. हां यह बात सही है कि मैंने उसे तू कहकर संबोधित किया था और थोड़ी ऊंची आवाज में बात की थी. उसने जो कुछ भी […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 25, 2015 1:21 PM
नयी दिल्ली : दिल्ली के तिलकनगर इलाके में कल हुई छेड़खानी की घटना पर अपना पक्ष रखते हुए आरोपी सरबजीत(सन्नी) ने कहा कि छेड़खानी जैसी कोई घटना नहीं हुई है. हां यह बात सही है कि मैंने उसे तू कहकर संबोधित किया था और थोड़ी ऊंची आवाज में बात की थी. उसने जो कुछ भी किया उसमें मैच्योरिटी नहीं है. वह आम आदमी पार्टी की समर्थक है और फायदा लेने के लिए ऐसी बातें कर रही है. लेकिन पुलिस को तो समझना चाहिए कि ट्रैफिक में कोई किसी का रेप करने नहीं आता है. मैं रेड लाइट पर रूका था और थोड़ी बकझक हो गयी थी.
She(Jasleen) is an AAP supporter and doing it for political mileage,just wants to be famous-Sunny,accused in Tilak Nagar eve teasing case
सरबजीत की मां ने कहा है कि मेरा बेटा निर्दोष है. जसलीन अपने राजनीतिक संपर्क का दुरुपयोग कर रही है. वह मेरे बेटे पर छेड़खानी का झूठा आरोप लगा रही है. वहीं जसलीन के पिता ने कहा कि किसी राजनीतिक दल का समर्थक होने का मतलब यह तो नहीं है कि वह किसी को भी अपने साथ छेड़खानी करने का अवसर दे दे.
My son is innocent,girl(Jasleen) is misusing her political connections-Mother of Sunny,accused in eve teasing case pic.twitter.com/EW0nLDlm9o
गौरतलब है कि कल एक लड़की जसलीन, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा है, ने फेसबुक पर एक तसवीर पोस्ट की थी और उसमें यह बताया था कि तिलकनगर इलाके में उक्त युवक ने उसके साथ छेड़खानी की और शिकायत करने पर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी.
कल दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने जसलीन की प्रशंसा की थी और आज दिल्ली पुलिस कमीशनर बीएस बस्सी ने उसके नाम पांच हजार रुपये ईनाम की घोषणा भी की है. यह कहा जा रहा है कि जसलीन ने काफी हिम्मत दिखायी है. अगर हर लड़की वैसी हिम्मत करती है, तो छेड़खानी और महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराध में कमी आयेगी.
We will give Rs.5000 as reward to Jasleen Kaur for her courage-BS Bassi,Delhi Police Commissioner on eve teasing case pic.twitter.com/TtXpaodQWH