मलकानगिरी:ओडिशा के मलकानगिरी जिले में नक्सलियों ने बीएसएफ की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला किया. इस हमले में तीन जवान व एक आम नागरिक की मौत हो गयी, जबकि छह लोग घायल हैं. घायलों में से एक ने अपनी आंखों की रोशनी खो दी है. शहीद जवानों में एक असि्टेंट सब इंस्पेक्टर, एक हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल शामिल है. घायलों में कंपनी के असि्टेंट कमांडेंट अशोक कुमार भी शामिल हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना आज सुबह 7.30 बजे हुई, जब पेट्रोलिंग टीम वापस लौट रही थी. नक्सलियों ने बारूदी सुरंग विस्फोट कर इस घटना को अंजाम दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद सीमा सुरक्षा बल(बीएसएफ) के महानिदेशक डीके पाठक घटना स्थल पर पहुंचे.
संबंधित खबर
और खबरें