बोइंग के प्रस्ताव पर विचार के लिए और समय मांग सकती है एयर इंडिया
नयी दिल्ली : सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया 11 विमानों की बिक्री के बोइंग के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला करने के लिए और समय मांग सकती है.बोइंग ने जनवरी 2006 के 68 विमानों के आर्डर के तहत तीन बडे बी777एस विमानों के बदले एक गलियारे वाले 11 विमान देने की पेशकश की है.... एयर इंडिया […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2015 6:15 PM
नयी दिल्ली : सार्वजनिक विमानन कंपनी एयर इंडिया 11 विमानों की बिक्री के बोइंग के प्रस्ताव पर अंतिम फैसला करने के लिए और समय मांग सकती है.बोइंग ने जनवरी 2006 के 68 विमानों के आर्डर के तहत तीन बडे बी777एस विमानों के बदले एक गलियारे वाले 11 विमान देने की पेशकश की है.