अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मंगलवार को गिरफ्तारी और जीएमडीसी ग्राउंड पर आयोजित क्रांति रैली में उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज की परिणति ऐसे हिंसक प्रतिरोध में हुई जिसमें राज्य भर में करीब एक दर्जन लोग मारे गए.... इस हिंसा की लपेट मे कई पुलिसकर्मी भी आए जिनमें से कई […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 9:30 AM
अहमदाबाद : पाटीदार अनामत आन्दोलन समिति के संयोजक हार्दिक पटेल की मंगलवार को गिरफ्तारी और जीएमडीसी ग्राउंड पर आयोजित क्रांति रैली में उनके समर्थकों पर लाठीचार्ज की परिणति ऐसे हिंसक प्रतिरोध में हुई जिसमें राज्य भर में करीब एक दर्जन लोग मारे गए.
इस हिंसा की लपेट मे कई पुलिसकर्मी भी आए जिनमें से कई गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में ऐसा ही एक अभागा पुलिसकर्मी है 53 वर्षीय सनत सिह राठौड, जो कि राज्य की रिजर्व पुलिस फोर्स का सिपाही है. वह सोला पुलिस चौकी में अपने टेंटमें सो रहा था. उसी दौरान आंदोलनकारी पाटीदार समुदाय के लोगों ने पुलिस चौकी पर हमला किया और सनत सिंह को लाठियों से बुरी तरह पीट डाला. भीड ने पुलिस चौकी में भी आग लगा दी.