औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : जिले के चिकलथाना इलाके में दो अज्ञात युवकों ने आज 22 साल की एक युवती के साथ कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया. चिकलथाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के हुई जब पीडिता और उसका एक पुरुष मित्र कार्यस्थल से घर लौटते समय एक जगह पर रुके.... उन्होंने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2015 7:08 PM
औरंगाबाद (महाराष्ट्र) : जिले के चिकलथाना इलाके में दो अज्ञात युवकों ने आज 22 साल की एक युवती के साथ कथित रुप से सामूहिक बलात्कार किया. चिकलथाना पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के हुई जब पीडिता और उसका एक पुरुष मित्र कार्यस्थल से घर लौटते समय एक जगह पर रुके.
उन्होंने कहा कि दो लड़के उनका पीछा कर रहे थे. दोनों ने युवती और उसके मित्र को घेर लिया और फिर युवती के साथ बलात्कार किया. दोनों ने उसके मित्र को भी पीटा. पुलिस के अनुसार पीडिता की शिकायत के बाद फरार आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया और उन्हें पकडने के लिए अभियान शुरु कर दिया गया.